राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए गए

उज्जैन,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि शनिवार को राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शास्त्री नगर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन पर शिक्षा के क्षेत्र में, खेलकूद में एवं वर्ष भर सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल आई बालिकाओं का सम्मान किया गया l

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती राधिका कुमार अध्यक्ष स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति द्वारा बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की मंशा के बारे में जानकारी दी गई। उन्‍होंने कहा कि बालिकाओं के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है l

बालिकाओं एवं महिलाओं में अनंत शक्ति विद्यमान होती है। वे घर भी संभालती हैं और बाहर नौकरी करके भी अपना अस्तित्व कायम रखती हैं l उनके द्वारा सम्मानित बालिकाओं को शुभकामनाएं दी गई एवं भविष्य में हर कदम पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर ने कार्यक्रम में बालिकाओं को मार्गदर्शन दिया कि वे अपनी शिक्षा को प्राथमिकता दें, अपनी रुचि एवं प्रतिभा को पहचानें तथा उसका सदुपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण में करें। खेल, कला, विज्ञान, तकनीक एवं सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़कर बालिकाएँ आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

साथ ही उनके द्वारा अभिभावकों और समाज से यह अपील की गई कि वे बालिकाओं के साथ समान व्यवहार करें, उनके निर्णयों का सम्मान करें और उन्हें सुरक्षित व सकारात्मक वातावरण प्रदान करें, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अजीता परमार द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं से बालिकाओं को अवगत कराते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने, ड्रॉपआउट रोकने, स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण एवं आत्मनिर्भरता से संबंधित गतिविधियों पर भी विशेष जोर दिया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी द्वारा सभी बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम हर बालिका को शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसर देकर एक सशक्त और समावेशी समाज का निर्माण करेंगे।

कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश दिया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य डॉ. विभा शर्मा द्वारा सम्मानित बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा गया कि ऐसे ही अपना लक्ष्य निर्धारित रखें। एक दिन आप अपने जीवन में कुछ अच्छा है अपने देश का नाम जरूर रोशन करेंगे l

कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती कीर्ति कटारा, सुशी प्रियंका जायसवाल, श्रीमती ज्योत्सना दीक्षित, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर उपस्थित रहे!