उज्जैन, उज्जैन पुलिस द्वारा जिले में बालक–बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, उनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक रंजन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना बड़नगर पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण :*–
दिनांक 27.01.2026 को प्रातः लगभग 10.15 बजे एक सूचनाकर्ता द्वारा थाना बड़नगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक 576 राहुल सिंह राठौर को सूचना दी गई कि खौप दरवाजा क्षेत्र स्थित चामला नदी में एक नाबालिग बालिका छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है, जिसे उन्होंने रोके रखा है।
सूचना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी बड़नगर निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार द्वारा बिना विलंब किए तत्काल पुलिस टीम एवं डायल 112 वाहन को मौके पर रवाना किया गया।
*🔹पुलिस की त्वरित कार्रवाई :*–
मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम एवं डायल 112 स्टाफ द्वारा तत्परता दिखाते हुए नाबालिग बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया तथा थाना लाकर उसके नाम–पते एवं घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बालिका ने बताया कि माता–पिता द्वारा पढ़ाई को लेकर डांटे जाने से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।
*🔹परिजनों के किया गया सुपुर्द :*–
बालिका को समझाइश दी गई तथा तत्पश्चात उसके माता–पिता को थाना बुलाकर उन्हें संपूर्ण घटना से अवगत कराया गया। बालिका को पूर्णतः सकुशल उसके माता–पिता के सुपुर्द किया गया। इस मानवीय एवं सराहनीय कार्य हेतु परिजनों द्वारा थाना बड़नगर पुलिस एवं डायल 112 टीम का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
*🔹सराहनीय भूमिका :*–
इस प्रशंसनीय कार्य में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही – निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, थाना प्रभारी बड़नगर
, उनि सुरेन्द्र सिंह गरवाल ,प्र.आर. 576 राहुल सिंह राठौर ,सै. 601 धर्मेन्द्र परिहार ,डायल 112 पायलट नरेन्द्र ,सूचनाकर्ता अर्जुन पिता रमेशचंद्र मारू!