मंगलवार को 05 स्थलों पर जल सुनवाई का आयोजन हुआ, 06 शिकायतें जल सुनवाई में प्राप्त हुई

उज्जैन, माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के निर्देशानुसार नागरिकों की पेयजल संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु मंगलवार दिनांक 27 जनवरी को शहर के 05 स्थलों जिसमें चामुंडा माता पानी की टंकी, दशहरा मैदान टंकी, नगर निगम मुख्यालय, भेरूगढ़ टंकी, त्रिवेणी विहार टंकी पर जल सुनवाई का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक किया गया*
*जल सुनवाई में निम्नलिखित समस्याओं का निवारण किया जा रहा है जिसमें*
*1. पेयजल लीकेज से संबंधित समस्याएं*
*2. नल कनेक्शन से संबंधित समस्याएँ*
*3. बोरवेल से संबंधित समस्याएँ*
*4. हैंडपंप से संबंधित समस्याएँ*
*5. जल नमूना संग्रह (पानी की गुणवत्ता जाँच हेतु)*
*जल सुनवाई में कुल 06 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 01 शिकायत अतिक्रमण से संबंधित, 01 शिकायत लाइन लीकेज से संबंधित 01 शिकायत नल कनेक्शन से संबंधित तथा 03 शिकायतें कम प्रेशर सप्लाई से संबंधित प्राप्त हुई है जिसका निश्चित समय अवधि में निराकरण किया जाएगा*
*इस दौरान जल सुनवाई में जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा भेरूगढ़ टंकी पर जल सुनवाई का निरीक्षण पार्षद प्रतिनिधि श्री परमानंद मालवीय,पीएचई के उपयंत्री के साथ किया गया जिसमें प्रभारी द्वारा टंकी क्षेत्र के पास सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वॉल बनाए जाने, रंगाई पुताई करने, कर्मचारी के लिए रूम एवं शौचालय निर्माण किए जाने के लिए एस्टीमेट बनाए जाने एवं जल सुनवाई के दौरान आने वाले नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए*
*इसी के साथ साथ अमृत मिशन अभियान अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वार्ड अंतर्गत घर-घर पहुंचकर पेयजल सप्लाई के दौरान पानी की शुद्धता की जांच टेस्टिंग किट के माध्यम से भी की जा रही है एवं पानी के सैंपल को लैब में भी भेजा जा रहा है!