उज्जैन,दिनांक 25.01.2025 को थाना देवासगेट पर सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग बालिका देवासगेट बस स्टैंड पर अकेली एवं भटकी हुई अवस्था में घूम रही है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना देवासगेट पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को थाना लाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस द्वारा बालिका से सौम्यता एवं संवेदनशीलता के साथ पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह चित्तौड़गढ़, राजस्थान की निवासी है तथा पारिवारिक विवाद के कारण नाराज होकर बिना किसी को बताए अपने घर से उज्जैन आ गई थी। पूछताछ के दौरान बालिका द्वारा अपने साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना अथवा दुर्घटना घटित होना नहीं बताया गया। इसके पश्चात बालिका से प्राप्त जानकारी के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया गया एवं बालिका के उज्जैन में सकुशल होने की सूचना दी गई।
सूचना प्राप्त होने पर बालिका के परिजन, निवासी जिला रतलाम, थाना देवासगेट पर उपस्थित हुए। आवश्यक लिखापढ़ी एवं सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर नाबालिग बालिका को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका को सुरक्षित पाकर परिजनों द्वारा उज्जैन पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
🔹थाना देवासगेट पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही तत्परता, संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण के साथ संपन्न की गई।