उज्जैन, उज्जैन में बजाज चेतक C25 स्कूलटर लॉन्च किया गया, जिसमें कई उद्योगपतियों ने भाग लिया। स्कूटर के मैनेजर विपिन बागड़ी और राजा पटेल ने इसकी सुविधा और लाभ के बारे में बताया। मेटल बॉडी वाला यह स्कूटर सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा रेंज देने वाला है।
2 घंटे 25 मिनट में चेतक स्कूटर की बैटरी चार्ज होगी और 90 किलोमीटर के लगभग चलेगी स्कूटर के लॉन्च होते ही कई लोगों ने इसकी बुकिंग प्रारंभ कर दी है प्रथम बुकिंग पर 5000 का डिस्काउंट भी बजाज चेतक स्कूटर की तरफ से दिया जा रहा है वर्तमान में इसकी कीमत 87200 बताई जा रही है लेकिन 5000 डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 8200 के लगभग पड़ेगी यह सबसे किफायती चेतक मॉडल है जो 113 किमी की रेंज, 55 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 2.5 kWh बैटरी के साथ आता है, जो मुख्य रूप से शहरी दैनिक उपयोग के लिए है।
रेंज: एक बार चार्ज करने पर 113 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है।
