उज्जैन: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 एवं ओडीएफ डबल प्लस के संबंध में झोनवार समीक्षा की जा रही है, इसी क्रम में सोमवार को झोन क्रमांक 01, 02, 03 एवं 04 की समीक्षा करते हुए उपस्थित झोनल अधिकारियों, दरोंगा, स्वास्थ निरीक्षक, भवन अधिकारीगण, मेट को अपने अपने क्षैत्रों की बेकलेन की सफाई एवं सौन्दरीकरण, सेप्टिक टैंक की सफाई, गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही किए जाने तथा आई.ई.सी टीम के सदस्यों द्वारा रहवासियों को साफ सफाई रखने, गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक दिए जाने हेतु समझाईश दी जाने हेतु चर्चा की गई।