उज्जैन: नगर निगम से सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों में श्री विक्रम सिंह पिता रतन सिंह पण्ड्या, स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्य विभाग, श्री कैलाशचन्द्र पिता मांगीलाल नागर, साहयक राजस्व निरीक्षक, श्री जयनारायण पिता पूनमचंद, चौकीदार, तरणताल विभाग, श्री खेमा पिता हिराजी, अटेण्डर गैंगमेन, राजस्व विभाग, श्रीमती कल्लोबाई पति जाफर, सफाई संरक्षक स्वास्थ्य विभाग, श्रीमती शारदा बाई पति शिवलाल सफाई श्रमिक, स्वास्थ्य विभाग का सम्मान एवं बिदाई समारोह अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक एवं उपायुक्त श्री सुबोध जैन के आतिथ्य में किया गया।
सेवानिवृत्त कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहें।