सुभाषचन्द्र बोस देश के असली हीरो , पूर्व महाधिवक्ता माथुर

उज्जैन। कायस्थ समाज के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ पूर्व महाधिवक्ता आनंदमोहन माथुर के आतिथ्य में कम्युनिटी हाल विद्यानगर पर किया गया। उज्जैन कायस्थ समाज ने श्री माथुर को सदी के महानायक की उपाधि से सम्मानित किया। इस अवसर पत्रकार वार्ता को श्री माथुर ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज कोई भी हो सबको मिलकर राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए जिससे देश सक्षम बनेगा। आज राष्ट्र की बात करने वाले कम है। चापलूसी करने वाले अधिक है। हमारे देश के असली हीरो सुभाषचंद्र बोस है। पश्चिमी ताकत को तोड़ना है।
समाज को मिली ऐतिहासिक सौगात
कायस्थ समाज को पहली बार अपना कार्यालय मिला है। जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के प्रयास से यह सौगात मिली है। समाज के वरिष्ठ मोतीलाल श्रीवास्तव ने कहा कि वर्षों से समाज इस अवसर की तलाश में था, आज वो कमी पूरी हुई।
जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा व उज्जैन कायस्थ समाज का केंद्रीय कार्यालय खुलने से आम समाज के लोगों को बड़ी राहत हुई है। समाज को किसी भी तरह की जरूरत होगी तो वो कमी कार्यालय से पूरी हो पाएगी। समाज के शोकाकुल परिवार तक भोजन व परिवार की एक यूनिक आईडी भी बनाई जाएगी, जिसमें समाज के लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कार्यक्रम में आनंद मोहन माथुर को साफा बांधकर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भेंट कर महापुरुष की उपाधि से विभूषित किया गया है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रांतीय प्रतिनिधि अनुपमा श्रीवास्तव व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चेतन श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चेतना श्रीवास्तव के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठ, अमित श्रीवास्तव, रूप किशोर कुलश्रेष्ठ, संजय श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना, गोविंद श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, अभिषेक निगम, आशुतोष गौड़, संदीप कुलश्रेष्ठ, जयदीप निगम, पद्मा श्रीवास्तव, प्रेमलता श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, पूजा सक्सेना, रोहन श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव आदि की कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका रही।