उज्जैन। स्मार्ट मीटर के सेंट्रल कंट्रोल सेंटर को उज्जैन के कुछ इलाकों में बिजली चोरी के संकेत मिल रहे थे। बिजली कंपनी इंदौर से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम उज्जैन जांच के लिए पहुंची, यहां आठ स्थानो पर बिजली चोरी मिली। इनसे बिजली कंपनी अब चार लाख से ज्यादा की वसूली करेगी।
बिजली कंपनी अब घरों के मीटरों में दर्ज खपत के अलावा ट्रांसफार्मर और ग्रिडों से वितरित होने वाली बिजली का मिलान भी कर रही है। स्मार्ट मीटर के माध्यम से भी असामान्य स्थिति के संकेत दिए जाते है। उज्जैन के बिलौटीपुरा, खटीक बाड़ा, केबी हनुमान गली, चंजद्रशेखर आजाद मार्ग में बिजली चोरी व अन्य गड़बड़ियों के संकेत मिलने के बाद इंदौर से अधीक्षण यंत्री श्री डीएस चौहान, श्री अंकुर गुप्ता, अंशिका खरे गुरुवार को आए। उन्होंने उज्जैन के पांच इंजीनियरों के साथ जांच प्रारंभ की। इस दौरान कतिपय 08 उपभोक्ता के यहां मीटर से छेड़छाड़ और बायपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। सभी जगह बिजली चोरी, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के प्रकरण बनाए गए है। इनसे अब बिजली कंपनी चार लाख रूपए से ज्यादा की वसूली करेगी, जहां मीटर खराब किए गए है, वहां मीटर की लागत भी वसूली जाएगी। मप्रपक्षेविविकं के उज्जैन अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य ने बताया कि दोषी उपभोक्ताओं के विरुद्ध पुलिस एवं न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी।। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली चोरी न करने एवं बकाया राशि तत्काल जमा करने की अपील की है ।