बेताल ने पूछे विक्रम से स्वच्छता के 11 सवाल नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

उज्जैन: स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम की सहयोगी संस्थाओं द्वार प्रतिदिन विभिन्न क्षैत्रों में जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियां की जा रही है इसी क्रम में गुरूवार को वार्ड क्रमांक 16 फाजलपुरा कम्युनिटी हॉल में स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम में विक्रम बेताल के पात्र के रूम में नाट्क की प्रस्तुती देते हुए जन जागरण किया गया।
कार्यक्रम में बेताल द्वारा विक्रम से स्वच्छता सर्वेक्षण में पुछे जाने वाले 11 सवालों के जवाब पुछे गऐ साथ ही नागरिकों से स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग करने की अपील करते हुए घरों से निकलने वाले गिला एवं सुखा कचरा अलग अलग रखने, घरों के आस पास साफ सफाई रखने के साथ ही होम कंपोस्टिंग की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी नागरिकों को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील करते हुए कपड़े के झोलो का वितरण किया गया।