उज्जैन: निगम आयुक्त द्वारा गुरूवार को वार्ड क्रमांक 06 अन्तर्गत विभिन्न क्षैत्रो में पैदल भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान आपने संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अमले को नर्देशित करते हुए कहां कि जहां भी सफाई व्यवस्था की आवश्यकता लगे वहां सफाई अमले को बड़ाते हुए व्यवस्था सुधारे, वार्ड में माइक्रो प्लान के अनुसार ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कार्यरत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर का नियमित रूप से संधारण करते हुए कर्मचारियों के कार्य स्थल की स्वयं मॉनिटरिंग करे, साथ ही शौचालय एवं यूरिनल की सफाई व्यवस्था नियमित रूप से करें, फल मंडी के नाले किनारे फेंसिंग करावाया जाए जिससे मण्डी व्यवसाईयों द्वार कचरा नाले मे ना डाला जाए। जिन क्षैत्रों में अवंतिका गैस द्वारा गैस पाइ्रप लाईन की खुदाई का कार्य किया है वहां पर पेच वर्क कार्य कंपनी को पत्र व्यवहार कर करावाया जाए।
निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि रहवासियों द्वारा नालियों के उपर अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण नालियों की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नही हो पाती है एवं सफाई मित्रों को भी सफाई करने में परेशानी होती है आयुक्त द्वार संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देशित किया कि ऐसे अतिक्रमणों को तत्काल हटवाते हुए सफाई कार्य करवाया जाए।
मोहन नगर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों पर कार्यरत आई.ई.सी. मेंबर को निर्देशित किया कि घर-घर सर्वे किया जाकर रजिस्टर में रिकॉर्ड को मेंटेन करते हुए रहवासियों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग देने हेतु समझाईश दी जाए।