उज्जैन: वार्ड क्रमांक 35 नीलगंगा, कवेलू कारखाने की पास की जमीन पर शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ईडब्ल्यूएस, एल.आई.जी, एम.आइ.जी एवं दुकानों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव एवं उपयंत्री श्री निर्झर शुक्ला के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए जो योजना बनाई गई है उसकी ड्राइंग डिजाइन देखी साथ ही कुछ आवश्यक संशोधन करवाते हुए कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।