श्री महाकालेश्वर मंदिर में संध्या आरती में छाया वसंत का उल्लास

उज्जैन , श्री महाकालेश्वर मंदिर में वसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. श्री महाकालेश्वर जी को संध्या आरती में पीले वासंती फूल तथा गुलाल अर्पित किया गया एवं गर्भ गृह, नंदीहॉल को पुष्प सज्जित किया गया।

सामान्यजन ने किए गर्भगृह से दर्शन:

प्रशासक श्री गणेश धाकड़ ने बताया कि कोविड संक्रमण के शिथिलीकरण के चलते सामान्यजन भी गर्भगृह से दर्शन कर सकें यह प्रयास सदैव रहता है, यद्यपि वर्तमान मार्ग आदि के विस्तारीकरण से सीमित स्थान के साथ-साथ परिस्थिति अनुकूल होने, दर्शनार्थी संख्या अल्प होने पर ही यह संभव होता है चूंकि सुरक्षा से संतुलन व अनुशासन भी हम सभी की जिम्मेदारी है. इसी क्रम में आज दोपहर 11 बजे से 3.30 बजे तक सामान्यजन ने भी गर्भगृह से दर्शन किये. लंबे अंतराल व कोविड सुरक्षा की प्राथमिकता व समय समय पर जारी अनुदेशों के तारतम्य में बहुत दिनों पश्चात भगवांनश्री के दर्शन निकट से कर श्रद्धालू निहाल हो गए व समिति के निर्णय हेतु कृतज्ञता ज्ञापित की!