मंछामन ई.डब्ल्यू.एस आवसीय इकाईयों का 18 फरवरी को लॉटरी पद्वति से होगा आवंटन

उज्जैन: प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच.पी. घटक (भागीदारी में किफायती आवास) अंतर्गत मंछामन क्षेत्र में निर्माणाधीन ई.डब्ल्यू.एस, आवासीय इकाईयों के संबंध में प्राप्त स्लम एवं नॉन स्लम कैटेगरी के आवेदनों अनुसार कुल 288 आवासों का आवंटन पूर्व के पंजीकृत कुल 295 हितग्राहियों को योजना दिशा निर्देश अनुसार लॉटरी पद्धति से दिनांक 18.02.2022 शुक्रवार को किया जाना है।
लॉटरी कार्यक्रम दिनांक 18.02.2022, शुक्रवार को अम्बेडकर भवन, माधवनगर हास्पिटल के सामने फ्रीगंज, पर प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
समस्त संबंधित हितग्राही आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति (पंजीयन रसीद अग्रिम जमा राशि डी.डी. आधार कार्ड एवं अन्य जो उपलब्ध हो) के साथ लॉटरी कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अनुपस्थिति की दशा में किसी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं की जावेगी।