उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा शहर के उद्यानों में पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था हेतु उद्यान विभाग द्वारा लकड़ी के पात्र लगाए गए हैं जिसमें पानी एवं दानों के लिए पृथक-पृथक सुविधा की गई है, नगर निगम सभी शहरवासियों से अपील करता है कि उद्यानों में पक्षियों हेतु लगे पात्रों में दाना पानी आहर की व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें।