आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न

उज्जैन। वैकल्पिक चिकित्सक संघ मध्य प्रदेश के कई जिलों से आए चिकित्सकों ने होमगार्डस लाईन नागझीरी पर भारत सरकार द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण होमगार्ड विभाग के माध्यम से स्थानीय होमगार्ड लाइन नागझिरी पर दिया गया। जिसमें एन डी आर एफ के मास्टर ट्रेनर्स ने सभी चिकित्सकों को लाइव अग्नि दुर्घटना होने पर दुर्घटना से कैसे बचाया जाए तथा बाढ़ दुर्घटना अन्य तरीको से आपदा के समय में नागरिको की जीवन् की सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया । डीप डाइविंग अंडर वाटर रेस्क्यू ऑपरेशन दत्त अखाड़ा घाट पर लाइव दिया गया। इस दौरान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने वैकल्पिक चिकित्सक संघ के बारे में विस्तार से जानकारी दी कि कैसे हम सामाजिक सरोकार के कार्य करते हैं। मंचासीन अतिथि में संभागीय सेनानी श्रीमती प्रीति बाला सिंह, जिला सेनानी श्री संतोष जी जाट, प्लाटून कमांडर दिलीप सिंह जी बामनिया, कमलेश जी हाडा, श्रीमती शीला जी चौधरी ने विस्तार से थ्योरी में प्रशिक्षण को समझाया और आपदा के समय में काम आने वाले उपकरण के बारे में जानकारी दी। इस समय वी सी एस के पदाधिकारी में प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ एस पी सिंह भोपाल, जिला अध्यक्ष डॉ इसरार मोहम्मद खान, इंदौर जिला अध्यक्ष डॉ इकबाल अब्बासी, रतलाम जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र राजपुरोहित, उज्जैन जिला अध्यक्ष डॉ पवन शर्मा, उज्जैन नगर अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद शकील अंसारी, डॉ एसएस परिहार, डॉ राजेश व्यास, हटे सिंह जी असावत, देवास डॉक्टर शैलेंद्र मोदी, डॉक्टर पवन जायसवाल, सहित 400 से अधिक चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अकील खान ने किया वह आभार संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर ओपी वैष्णव ने माना।