उज्जैन ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भुरिया व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में महाकाल थाना प्रभारी श्री मुनेंद्र गौतम के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में
🌐 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 04.09.2020 को फरियादीया के व्दारा उसकी नाबालिक 15 वर्षीय बालिका को रामघाट क्षेत्र से संदिग्ध के व्दारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोट करने पर थाना महाकाल पर अपराध क्र.738/2020 धारा 363 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
🌐 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
घटना अति गंभीर होने से तत्काल वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त किये गये तथा लगातार अपहर्ता बालिका व आरोपी की तलाश की जाने लगी। दिनांक 12.02.2022 को मुखबीर से प्राप्त सुचना के आधार पर रामघाट क्षेत्र से पुलिस टीम के व्दारा अपहर्ता तथा आरोपी को पकड़ कर आपहर्ता बालिका को अपने परिजनों को सुपुर्द कर व आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 376 (1),376 (2) (एन) 344 भादवि 5,6,5(L)6 पास्को अधिनियम की वृद्धी की गई।
🌐 *सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि सोना कुंवर, उनि बी. एस निगवाल, महिला और सुषमा झारे महिला सैनिक शकुन्तला यादव व उपस्थित समस्त पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।