फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मंत्री डॉ.मोहन यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की

उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार अपराह्न 13 फरवरी को शास्त्री नगर मैदान में न्यू शास्त्री स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। शास्त्री स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता 10 फरवरी से प्रारम्भ होकर रविवार 13 फरवरी को फायनल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में भाग लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल को खेल भावना से खेलकर विजेता हों। मंत्री डॉ.यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों की खेल में आ रही समस्याओं को भी सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निदान किया जायेगा। फायनल मैच में शास्त्री स्पोर्ट्स एवं वाल्मिकी स्पोर्ट्स थे। शास्त्री स्पोर्ट्स के कप्तान श्री युवराज और वाल्मिकी स्पोर्ट्स के श्री आयुष खोड़े थे। इस अवसर पर श्री सोनू श्रीवास, श्री शेखर निंबालकर, श्री शरद निंबालकर, श्री योगेंद्र गेहलोत एवं खिलाड़ीगण उपस्थित थे।