उज्जैन । नापतौल विभाग के निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार विशेष जांच अभियान लगातार जारी है। जांच में उज्जैन नगर में हार्डवेयर, सेनीटरी, पेंट, टाईल्स आदि संस्थानों का निरीक्षण किया गया और चार प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जांच में दो तालाब क्षेत्र में घर श्रृंगार, गोयल हार्डवेयर, श्री सेनीटरी एवं जैन एण्ड संस के यहां पैकेज कमोडिटी नियम के उल्लंघन होने पर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। बड़नगर मंडी में पांच अनाज व्यापारियों के विरूद्ध नापतौल उपकरणों के सत्यापन व मुद्रांकन नहीं किये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जांच दल में निरीक्षक श्री संजय पाटनकर, श्री श्याम दुबे और श्रीमती दीपशिखा नागले मौजूद थे।