उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव के सफल आयोजन हेतु निगम आयुक्त के निर्देशानुसार निगम अधिकारियों द्वारा सतत् घाटों का निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री सुबोध जैन, कार्यपालन यंत्री अनिल जैन एवं जोनल अधिकारी श्री सुनील जैन द्वारा सुनहरी घाट पर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया कि घाटों पर जहां दीपोत्सव का आयोजन किया जाना है उक्त स्थानों पर मार्किंग कार्य करवाया जाए।
स्वाथ्य विभाग के अमले द्वारा भुखीमाता घाट से लेकर दत्त अखाड़ा, रामघाट, सुनहरी घाट, गुरूनानक घाट इत्यादी पर समुचित सफाई व्यवस्था का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है सफाई मित्रों द्वारा घाटों की सफाई एवं फायर अमले द्वारा घाटों की धुलवाई का कार्य किया जा रहा हैं। साथ ही संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहां कि घाट पर आवश्यकतानुसार पेंच वर्क कार्य किया जाए एवं उक्त स्थल पर जहां कही भी अतिक्रमण है उसे हटवाए जाने का कार्य करवाया जाए।