उज्जैन: स्वच्छता की नई तकनिकी को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ इनोवेशन टेक्लोलॉजी चैलेंज में 17 प्रतिभागियों द्वारा भागीदारी की गई थी जिसमें चयन समिति द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से तकनिकी का अवलोकन किया जाकर प्रतिभागियों का चयन किया गया जिनमे से तीन प्रतिभागियों को चयनित किया जाकर नगर निगम आयुक्त द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मान निधि दी गई।
स्वच्छ इनोवेशन टेक्लोलॉजी चैलेंज में प्रथम पुरूस्कार श्री आदेश जैन ब्रिलसेन्स स्टार्ट अप स्मार्ट गार्वेज कलेक्शन सिस्टम (पुरूस्कार राशि 50 हजार), द्वितीय श्री दिपेश सोनार, पोलेटेक्निक कॉलेज द्वारा हस्तचलित रोड़ डस्ट क्लिनर मशिन (पुरूस्कार राशि 30 हजार), तृतीय सुश्री अनुष्का गोयल, स्मार्ट ट्रेश कलेक्शन सिस्टम (पुरूस्कार राशि 20 हजार) से सम्मानित किया गया।