नरसिंहपुर , करेली नगर की सामाजिक एवम रचनात्मक संस्था सखि मिलन ग्रुप द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए सीआरपीएफ के जवानों की बरसी के अवसर पर वीर सैनिको के बलिदान का पुण्य स्मरण कर, दिप ज्योति एवम दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई , इस कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष सौ. मीनू मंडलोई ने कहा कि हम वीर सपूतों का बलिदान ना भूले है और ना भूलेंगे , रानी ओसवाल ने सादर नमन किया , सिंपल जैन ने कहा हमारे सोए हए वीर सिफाहियो पर हमला ,बहुत बर्बरतापूर्ण हैं, अंजू रघुवंशी ने कहा कि हमे वेलेन्टाइन का विरोध करते हुए हमारे वीर सिपाही का स्मरण करना चाहिए ,प्रज्ञा लुनावत ने हर युवा देश हित मे सेवा करे , ज्योति जैन ने इसे कायरतापूर्ण हमला बताया ,सुनीता पालीवाल ने सदर नमन किया और स्वीटी ब्रजपुरिया ,वैशाली ओसवाल एवम अमीषा छेड़ा द्वारा देश भक्ति गीतों के साथ श्रद्धांजलि दी गयी।
इस कार्यक्रम में ग्रुप की सभी सखियो की सराहनीय भूमिका रही।