स्मार्ट सिटी के सहयोग से निगम करेगा स्थलों का सौंदर्यकरण

उज्जैन: शहर के प्रमुख स्थलों के साथ ही एसे स्थल जहां पर्यटकों की आवा जाही अत्यधिक रहती है का सौंदर्यकरण कार्य स्मार्ट सिटी के सहयोग से नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर प्लेस मेकिंग का कार्य किया जाएगा इस संबंध में मंगलवार को स्मार्ट सिटी सीईओं द्वारा निगम अधिकारियों के साथ आगर रोड रोटरी, मकोडिया नाका स्थित यूरिनल, खाक चौक रोटरी, विष्णु सागर क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाए जाने हेतु कहां गया।