निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण

उज्जैन: नगर निगम द्वारा निरंतर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भवन स्वामी ओम पांचाल, नितिन लोधी पिता सत्यनारायण लोधी, धर्मेंद्र पिता रामचंद्र दयाल, फर्म गजराज आटा एण्ड मसाला चक्की, 772, उद्योगपुरी, आगरा रोड़ पर बिना अनुमति के टीन सेड़ का निर्माण कर अवैध निर्माण किया गया। इसीके साथ ही जोन क्रमांक 4 अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के क्रम में वार्ड क्रमांक 42 अंतर्गत नगर निगम कॉलोनी में अमित अग्रवाल पिता सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा अपने भवन का निर्माण कार्य आगे तक किया गया जिसे हटाने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा की गई।
उक्त कार्यवाही उपायुक्त श्रीमती नीता जैन, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, भवन निरीक्षक मीनाक्षी शर्मा, सुश्री सौम्या चतुर्वेदी, नगर निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय से की गई।