महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव की प्रारंभिक तैयारियां

उज्जैन , महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले वृहद स्तर पर दीपोत्सव के प्रारंभिक चरणों की तैयारियां पूर्ण की जा रही है इसी क्रम में मंगलवार को रामघाट पर नगर निगम द्वारा दीपोत्सव हेतु बनाए गए ब्लॉक में दीयों को प्रज्वलित करते हुए देखा कि कितने समय में कितने व्यक्तियों द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में रखें गए दीयों को प्रज्वलित किया जा रहा है साथ ही जो कमियां आ रही है उसे ठीक करते हुए सफलता पूर्वक कार्य किया जा सके,इस दौरान विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल,पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल,स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर श्री दिनेश दिग्गज जी,श्री संजय अग्रवाल जी,नगर निगम उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता,अधीक्षण यंत्री श्री जे.के. कठिल,कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव,जोनल अधिकारी,उपयंत्रीगण एवं नगर निगम की आई.ई.सी. टीम के सदस्य उपस्थित रहे।