उज्जैन । आगर रोड़ स्थित वार्ड 5 में इन दिनों वहां के रहवासी आवारा कुत्तों से परेशान हैं। आए दिन आवारा कुत्तों के कारण रहवासियों का रात में तो ठीक, दिन में भी निकलना मुश्किल हो गया है।
इंदिरा नगर युवा विकास समिति अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं रहवासी दिग्पालसिंह कुमार्डी, एडवोकेट जसवंतसिंह सरदार, दिनेश श्रीवास्तव, प्रियांश, तारासिंह भदौरिया ने नगर निगम कमिश्नर से वार्ड 5 इंदिरा नगर गणेश नगर, मोहन नगर, 90 क्वाटर, 40 क्वाटर, सीनियर एमआईजी पेरामाउंट स्कूल वाली गली एवं ईडब्ल्यूएस, इंदिरा नगर चौराहा क्षेत्र में आवारा कुत्तों से रहवासियों को निजात दिलाने की मांग की। साथ ही कहा कि नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों की जो नसबंदी की जा रही है उसकी निगरानी हेतु एक समिति गठित करे ताकि कुत्तों की नसबंदी केवल कागजों तक फाईलों में ही सिमटकर न रह जाए, समिति जमीनी स्तर तक पहुंचे। इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं वहां के रहवासियों ने कहा कि आवारा कुत्ते लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं, प्रतिदिन कई लोग जिला अस्पताल तथा निजी चिकित्सालयों में रैबिज के इंजेक्शन लगाने पहुंच रहे हैं, आमजन को राहत देने हेतु उक्त मांगे शीघ्र पूरी की जाएं।