कछवे एवं तोते के बच्चे को जप्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया

उज्जैन । वन परिक्षेत्र उज्जैन के संयुक्त अमले द्वारा विगत 14 फरवरी को वेद नगर मॉडल स्कूल के सामने इन्दौर रोड स्थित रंगीन मछली घर की तलाशी लेकर मौके से कछुए एवं तोते के बच्चे को जप्त किया गया। जप्ती के बाद वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 के अन्तर्गत अनुसूची 4 के वन्यप्राणी होने तथा संकटापन्न प्रजाति होने से वन अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही वन मण्डलाधिकारी डॉ.किरण बिसेन के निर्देश पर उप वन मण्डलाधिकारी श्रीमती अनुभा ‍त्रिवेदी व वन परिक्षेत्र उज्जैन के संयुक्त अमले द्वारा की गई।