मेरा वोट मेरा भविष्य–एक वोट की ताकत’ थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 मार्च तक

उज्जैन । सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग के जारी परिपत्र अनुसार राष्ट्रीय मतदाता की जागरूकता के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिताओं में क्विज, वीडियो मेकिंग, पोस्टर डिजाईन, गीत एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की ताकत’ थीम पर आगामी 15 मार्च तक किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपना पंजीयन आयोग की वेब साइट ecisveep.nic.in/contest/ पर करना होगा। तत्पश्चात अपनी प्रविष्टि आयोग के ईमेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर 15 मार्च 2022 तक भेजना अनिवार्य है। तीन प्रतियोगिताओं वीडियो निर्माण, पोस्ट डिजाईन एवं गीत में तीन श्रेणियों में प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। व्यावसायिक, संस्थागत जैसे विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं राज्य/केन्द्र शासन के द्वारा पंजीकृत संस्थाओं के रूप में भाग ले सकते हैं। तीसरी श्रेणी के अन्तर्गत गीत, वीडियो निर्माण और पोस्टर डिजाईन के शौकिया रूप में प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं।

उक्त तीनों प्रतियोगिताओं में तीनों श्रेणियों की अलग-अलग पुरस्कार राशि है। गीत प्रतियोगिता में संस्था श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार राशि एक लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और सान्त्वना पुरस्कार 15 हजार रुपये, व्यावसायिक श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार राशि 50 हजार रुपये, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 15 हजार और सान्त्वना पुरस्कार 10 हजार रुपये तथा शौकिया श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये, द्वितीय 10 हजार, तृतीय साढ़े सात हजार और सान्त्वना पुरस्कार तीन हजार रुपये रहेगी।

वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में संस्था श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार राशि दो लाख रुपये, द्वितीय एक लाख, तृतीय 75 हजार और सान्त्वना पुरस्कार 30 हजार रुपये, व्यावसायिक श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार राशि 50 हजार रुपये, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 20 हजार और सान्त्वना पुरस्कार 10 हजार रुपये तथा शौकिया श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार राशि 30 हजार रुपये, द्वितीय 20 हजार, तृतीय 10 हजार और सान्त्वना पुरस्कार पांच हजार रुपये रहेगी।

पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता में संस्था श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार राशि 50 हजार रुपये, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 20 हजार और सान्त्वना पुरस्कार 10 हजार रुपये, व्यावसायिक श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार राशि 30 हजार रुपये, द्वितीय 20 हजार, तृतीय 10 हजार और सान्त्वना पुरस्कार पांच हजार रुपये तथा शौकिया श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये, द्वितीय 10 हजार, तृतीय साढ़े सात हजार और सान्त्वना पुरस्कार तीन हजार रुपये रहेगी।
जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपये, द्वितीय 10 हजार, तृतीय साढ़े सात हजार और सान्त्वना पुरस्कार में दो हजार रुपये 50 प्रतिभागियों को प्रदान किये जायेंगे। साथ ही क्विज प्रतियोगिता में तीसरे स्तर तक पहुंचने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी ए-11/20 वसंत विहार कॉलोनी स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।