नगर निगम द्वारा पुराने कंटेनर से बनाए गए दानपात्र

उज्जैन: नगर निगम द्वारा अनुपयोगी सामग्री का पुनः उपयोग करते हुए नवाचार किया जा रहा है इसी क्रम में उद्यान विभाग द्वारा पुराने एवं जीर्णशीर्ण कंटेनरो का पुनः उपयोग करते हुए दानपात्र बनाए गए है।
यह दानपात्र में जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े, किताबें एवं जूते-चप्पल की उपलब्धता रहेगी, निगम द्वारा इन कंटेनरों को इस्कॉन मंदिर के सामने लगाया गया है, जहां पर दानदाता अपनी सुविधा अनुसार कपड़े, किताबें जूतों का दान कर सकेंगे।