उज्जैन , केंद्र सरकार के निर्देशानुसार भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, इस क्रम में थीम पर घास मंडी चौराहा डेवलप किया गया है, घास मंडी चौराहा अब AKAM चौराहा के नाम से जाना जाएगा ।