महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम हेतु जिलाधीश द्वारा पूर्व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया

उज्जैन , महाशिवरात्रि पर्व पर दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो कि अपने आप में विश्व विख्यात रिकॉर्ड होने वाला है जिसमें 21 लाख दीपो को प्रज्वलित किया जाएगा,उत्सव को सफल बनाए जाने हेतु नगर निगम द्वारा प्रारंभिक चरणों की तैयारियां प्रारंभ करते हुए संपूर्ण व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दिया गया है,घाटों की सफाई से लेकर जिन स्थलों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा वहां ब्लॉक बनाए जाकर मार्किंग की गई है जिसमें वॉलिंटियर एवं समाजसेवी संस्थाओं,शहरवासियों द्वारा दीपोत्सव का सफल आयोजन किया जाएगा,इसी क्रम में शनिवार को जिलाधीश महोदय श्री आशीष सिंह जी,नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता जी द्वारा संपूर्ण स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण किए जाने साथ ही जो काम अभी वर्तमान स्थिति में शेष रहे हैं उन्हें भी पूर्ण कर लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया,निरीक्षण के दौरान पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक,एडीएम श्री संतोष टैगोर,पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल,श्री गिरीश शास्त्री,पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं नगर निगम के संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे !