दीपोत्सव पर्व पर पम्पों पर पर्याप्त डीजल/पेट्रोल एवं श्रृद्धालुओ के लिये नागरिक सुविधाएं बेहतर रखने के दिए निर्देश

उज्जैन । महाशिवरात्रि पर्व पर 11 लाख दीपक जलाने का दीपोत्सव का महा उत्सव 1 मार्च को उज्जैन शहर में होने जा रहा है। महाशिवरात्रि एवं दीपोत्सव के कार्यक्रम में लाखो श्रृद्धालु आयेंगे को दृष्टिगत रखते हुयें जिले के पम्प संचालको की बैठक मेला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा महाशिवरात्रि एवं दीपोत्सव के उत्सव पर श्रृद्धालुओं की भीड़ रहेगी की जानकारी देकर सभी को निर्देश दिये गये कि पम्पों पर पर्याप्त पेट्रोल डीजल प्रत्येक पम्प पर स्टाक में रखा जावे, पम्पों पर स्वच्छ पीने के पानी की उचित व्यवस्था रखी जावे, वाहनों में निशुल्क हवा के लिये मशीन चालु स्थिति में रहे एवं एक कर्मचारी इसके लिये पृथक से लगाया जावे, पम्प पर शौचालय की आवश्यक साफ-सफाई रखी जावे एवं शौचालय खुले रखे जावे।

बैठक में आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल कम्पनी के सेल्स आफिसर* भी उपस्थित थे एवं उनके द्वारा समुचित व्यवस्था रखने संचालको निर्देश दिये एवं आशवस्त किया गया कि पम्पो पर किसी प्रकार की असुविधा श्रृद्धालुओ को नही होने दी जावेगी। पम्प एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रवि लोहिया एवं राष्ट्रीय सचिव गोपाल माहेश्वरी द्वारा बताया गया कि शहर के सभी पम्पो पर महाशिवरात्रि एवं दीपोत्सव के महा उत्सव में पम्प संचालक पेट्रोल पम्प पर रंगोली, साजसज्जा, महाकाल के लाईव दर्शन हेतु एलईडी इत्यादि लगायेंगे एवं चौबिस घण्टे महाकाल की आरती भजन* किर्तन का संगीत चलाया जावेगा एवं दीपोत्सव करके शाम 7 बजे श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी करेंगे। गोपाल माहेश्वरी द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि एसोसिएशन द्वारा शहर के टावर चौराहा पर दीपोत्सव की जिम्मेदारी ली गई है एवं पम्प संचालको द्वारा टावर चौराहे पर दीपोत्सव के साथ-साथ बाबा महाकाल के गर्भगृह शिवलिंग शिखर एवं उज्जैन में स्थित प्राचिनतम 84 महादेवो की विशेष रंगोली टावर पर बनवाकर आमजन के दर्शन एवं परिक्रमा हेतु व्यवस्था की जावेगी, 60 लोगो का विशेष बैण्ड दल की प्रस्तुति, लाईटिंग, आतिशबाजी, फेसबुक पर लाईव प्रसारण ड्रोन से किया जावेगा तथा 84 महोदव की दीपोत्सव के बाद महाआरती कर कार्यक्रम मनाया जावेगा।

बैठक में आईसीएल के सेल्स आफिसर राजेष सोनी, बीपीसीएल के सेल्स ऑफिसर अखिल कपूर, एचपीसीएल कंपनी के सेल्स आफिसर पवन पाटीदार, जिले के सहायक व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारीगण तथा पेट्रोल पम्प के संचालक रवि लंगर, गोल्डी साहनी, फरहान, महेष चौहान, संदीप गुप्ता, संजय नाहर, पदमसिंह, संजय भार्गव आदि उपस्थित रहे।