दीपोत्सव की तैयारीयों हेतु अपर आयुक्त ने ली झोनवार बैठक

उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले हैं वृहद स्तर पर दीपोत्सव के सफल आयोजन हेतु अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक द्वारा झोनवार कार्यपालन यंत्री, झोनल अधिकारीगण एवं संबंधित उपयंत्रियो के साथ बैठक आयोजित कर निगम द्वारा की जारही तैयारीयों की समीक्षा की गई।
अपर आयुक्त द्वारा बैठक में कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि क्षिप्रा नदी के सम्पूर्ण घाटों की सफाई, रंगाई पुताई, ब्लाकिंग एवं मार्किंग के जो कार्य शेष रहे है उन्हे समय पूर्व पूर्ण कर लिया जाए।