दीपोत्सव हेतु सज रहे हैं घाट

उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव हेतु नगर निगम द्वारा समुचित व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है, निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में निगम अमले द्वारा समस्त व्यवस्थाएं जिसमे घाटों की सफाई, धुलवाई, रंग रोगन साथ ही ब्लॉक बनाएं जाकर मार्किंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है, घाट की सुंदरता के लिए किनारों पर छोटे फ्लैग भी लगाएं जा रहे है जो घाट की सुंदरता को और बड़ा रहे हैं।