आज से आयोजित होंगे बकाया जल शुल्क वसूली एवं अवैध नल कनेक्शन नियमितिकरण शिविर

उज्जैन: नगर पालिक निगम लोक स्वा.यां. विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के साथ ही बकाया जलशुल्क वसूली किये जाने एवं अवैध नल कनेक्शन का नियमितिकरण कर अवैध से वैध किये जाने की कार्यवाही हेतु विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन दिनांक 22.02.2022 मंगलवार से 15.03.2022 मंगलवार तक किया जा रहा है।
आज मंगलवार दिनांक 22.02.2022 को पुरोने शहर अन्तर्गत पटेल नगर एवं नए शहर अन्तर्गत मुनी नगर दो तलाब के पास बकाया जलशुल्क वसूली किये जाने एवं अवैध नल कनेक्शन का नियमितिकरण हेतु शिविर आयोजित किये जाएगे। शिविर का समय प्रातः 10.00 बजे से 04.00 बजे तक रहेगा।