उज्जैन। सहकार भारती जिला उज्जैन की कार्यकारिणी की बैठक राम राज्य गोशाला मुल्लापुरा, उज्जैन पर योगेन्द्र सिंह कोकलाखेड़ी प्रदेश महामंत्री सहकार भारती मध्यप्रेदश तथा दशरथ सिंह पण्डया प्रदेश कार्यकारणी सदस्य के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।
बैठक में सहकारी भारती के तहसील स्तरीय जिला अध्यक्षों व महामंत्रियों की घोषणा की गई। कृष्णा राणा तहसील बड़नगर, वीरेन्द्र सिंह पंवार तहसील तराना, नरेन्द्र सिंह चौहान तहसील घट्टिया, रमेश जाट उज्जैन ग्रामीण, भगवान सिंह तहसील नागदा, ईश्वर सिंह जाट तहसील खाचरौद, विमलेश कुमार डोसी उज्जैन नगर, अध्यक्ष घोषित किये गये।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सहकार भारती का उज्जैन जिले में व्यापक रूप से विस्तार किया जाए, इसके लिये सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाए तथा सहकारी भारती के तहसील स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जाए। बैठक में तहसील स्तरीय अध्यक्षों व महामंत्रियों सहित सहकारी भारती के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जानकारी सहकारी भारती के नगर अध्यक्ष विमलेश कुमार डोसी ने दी।