उज्जैन: बुधवार को निगम मुख्यालय मे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में पंहुचे मा. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को निगम मुख्यालय मंे जन सुविधा की दृष्टि से स्थिापित किये गये काउंटरों के संबंध में निगम आयुक्त द्वारा अवगत करवाया गया।
मा. मंत्री जी द्वारा कांउटरों की जानकारी प्राप्त करते हुए सराहना की एवं प्रशंसा करते हुए कहां कि शासन की समस्त योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे इस हेतु निरंतर प्रयास किये जाए।
उल्लेखनीय है कि निगम मुख्यालय में जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न काउंटर स्थापित किए गए है जिसमें जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से सम्बंधित आवेदन, निगम से सम्बंधित व्यवस्थाओं के 13 प्रकार के आवेदन फार्म सशुल्क नागरिकों के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं जिनमें 01. सेफ्टीटेंक फार्म, 02. प्रतिलिपि फार्म, 03. चालान फार्म, 04. साहूकारी फार्म, 05. बिल फार्म, 06. कम्यूनिटी हॉल बुकिंग फार्म, 07. भवन निर्माण अनुज्ञा आवेदन फार्म, 08. प्रोविडेण्ड फण्ड फार्म, 09. आपत्ति फार्म, 10. नामांतरण फार्म, 11. अस्थाई दुकान आवेदनफार्म, 12. जब्त सामान फार्म, 13. ग्राण्ड होटल बुकिंग फार्म इत्यादि।, शासन की जन कल्याणकारी योजना संबंधी फार्म एवं जानकारी, सेफ्टीक टेंक सफाई के फार्म प्राप्त किये जा सकते है।
काउन्टरों पर प्राप्त होने वाले आवेदनों पर तत्काल सम्बंधित अधिकारी की ओर कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जात है इस व्यवस्था से नागरिको को काफी सुविधा मिल रही है।