धन्वंतरि महाविद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी

उज्जैन। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर से संबद्ध धन्वंतरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय, उज्जैन के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी। आकांक्षा सूर्यवंशी, शिवानी प्रजापति एवं गरिमा सिसोदिया ने उज्जैन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेपी चौरसिया ने छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रकाश जोशी ने दी।