महाशिवरात्रि पर्व पर पत्रकारों के कवरेज की व्यवस्था

उज्जैन – 1 . सभी सम्माननीय पत्रकार को कवरेज हेतु प्रवेश उनके संस्थान के परिचय-पत्र के आधार पर दिया जायेगा। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपने-अपने संस्थान के परिचय-पत्र साथ रखकर कवरेज के लिये आयेंगे। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को जनसम्पर्क की सूची अनुसार ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। अन्य पोर्टल चलाने वाले व्यक्तियों को अनुमति नहीं रहेगी।
2 . पार्किंग निर्धारित व्यवस्था के अनुसार पत्रकारों को हरसिद्धि पाल पर अपने वाहनों की पार्किंग करना होगी। इसके बाद बड़ा गणेश वाली गली से अन्दर प्रवेश करेंगे व 4 नम्बर गेट से मन्दिर में प्रवेश होगा।
3 . पत्रकारों को दर्शन के लिये स्लॉट निर्धारित किया गया है। इसमें 1 मार्च को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक पत्रकार इसी मार्ग से होते हुए दर्शन के लिये जा सकेंगे। कवरेज हेतु पत्रकार किसी भी समय जा सकेंगे ।

4 . दो मार्च को दोपहर की भस्म आरती के समय में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मन्दिर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मीडिया को फोटो एवं वीडियो कवरेज मन्दिर प्रबंध समिति के फोटोग्राफर एवं जनसम्पर्क की ओर से तुरन्त उपलब्ध कराया जायेगा।