उज्जैन-झालावाड़ रेल लाइन हेतु पत्र अभियान

उज्जैन। संस्था सरल काव्यांजलि द्वारा आज अपने नियमित कार्यक्रम में उज्जैन-आगर-झालावाड़ रेल लाइन के निर्माण हेतु रेल मन्त्री को पोस्ट कार्ड लिखने का चौथा अभियान चलाया गया। इस अवसर पर करीब तीस सदस्यों ने रेल मंत्री को पोस्ट कार्ड लिखे। संस्था अध्यक्ष श्री सन्तोष सुपेकर ने बताया कि यह पत्र अभियान लगातार चलता रहेगा तथा इस रेल लाईन के निर्माण हेतु भविष्य में प्रधानमंत्री जी को भी पत्र लिखे जाएँगे।