आयुक्त ने किया अमृत मिशन अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण

उज्जैन: निगम आयुक्त द्वारा शुक्रवार को मोती नगर, मंछामन, गऊघाट, नृसिंह घाट, वीर दुर्गादास की छत्री, वाल्मिकी धाम इत्यादी क्षैत्रों में अमृत मिशन अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करते हुए सीवरेज व्यवस्थओं एवं पाईप लाईन कार्यों को देखा एवं संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जुना सोमवारीयां स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स का निरीक्षण करते हुए सुलभ शौचालय की सफाई व्यवस्था देखी एवं निर्देशित किया कि सुलभ शौचालय में सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहें एवं नियमित सफाई की जाएं।