सचिव श्री पाण्डेय ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये

उज्जैन । शनिवार को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव श्री इंदीवर पाण्डेय ने उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन व पूजन-अर्चन किया। पूजन महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी पं.संजय गुरू ने सम्पन्न कराया। इस दौरान कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री गौतम अधिकारी, सहायक संचालक श्री साबिर अहमद सिद्धिकी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने श्री पाण्डेय का महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से शाल और भगवान महाकालेश्वर की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया।