उज्जैन। संभाग का सबसे बड़ा क्रिकेट टूनामेंट फ़िरोजिया ट्राफी टूनामेंट की शुरुआत रविवार से हुई। क्रिकेट के इस महामुलाबले में देशभर की 16 टीमें शामिल हुई। टूनामेंट में प्रथम पुरस्कार 4 लाख रुपये ओर आकषर्क ट्राफी रही।
सांसद अनिल फ़िरोजिया की अगुवाई में 6 मार्च से 13 मार्च तक फ़िरोजिया ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता काआयोजन क्षीरसागर मैदान पर किया जा रहा है। यह आयोजन सांसद श्री अनिल फ़िरोजिया जी के पिता पुर्व विधयाक स्व.श्रीभूरेलाल फिरोजिया जी की याद में किया जाता है। इस डे नाइट मुकाबलों का शुभारंभ रविवार शाम 6 बजे अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव,हरियाणा राज्य की सांसद सुनीता डुगल, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन,टूनामेंट आयोजनकर्ता सांसद अनिल फ़िरोजिया द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।जहाँ पहला मैच ब्लैक पेंथर अलीराजपुर व बीएम-11 स्टार निम्बाहेड़ा के बीच हुआ।
दर्शकों के लिए भी पुरुस्कार-
फ़िरोजिया ट्राफी देखने के लिए आने वाले दशकों के लिये भी आकर्षक पुरुस्कार रखे गए है। खास कर मैदान के बाहर कैच पकड़ने वाले दशकों को पुरुस्कृत किया जाएगा। इनके अलावा उप विजेता टीम को 2 लाख रुपये का पुरुस्कार व मैंन ऑफ द मैच , मैंन ऑफ द सीरीज में भी आकर्षक पुरुस्कार दिए जायेगे।