उज्जैन । मप्र जनअभियान परिषद एवं ऋचा विचार मंच के तत्वाधान में शनिवार को विचार संगोष्ठी आनंद भवन वेदनगर में आयोजित की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन एवं समाज में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव लिए जाने था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ श्री निशिकांत व्यास के द्वारा सरस्वती पूजन से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋचा विचार मंच के संरक्षक श्री दिवाकर नातू ने की। कार्यक्रम का संचालन श्री महेश ज्ञानी अध्यक्ष ऋचा विचार मंच द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री अरविंद जैन ज्वाइंट सेक्रेटरी अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ श्री हरिहर शर्मा, प्रांतीय महासचिव वरिष्ठ नागरिक संघ अपेक्स बॉडी, श्री अरविंद भटनागर उज्जैन पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष, पुष्पा चौरसिया एवं राजेश चोऋषि ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं व उनके निराकरण के बाबत भी सुझाव दिए। महेश ज्ञानी ने उज्जैन में वरिष्ठजन हेतु कम्युनिटी लिविंग योजना को उज्जैन मे शीघ्र क्रियान्वित करने पर जोर दिया।
श्री विभाष उपाध्याय ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और नोट किया। आपने भाषण में बताया कि वे वरिष्ठजनों की समस्याओं को शासन के समक्ष रखकर उनका निराकरण करने हेतु पहल करेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही थानों में एवं वार्ड में समितियों का गठन किया जाएगा जिसमें 10-10 वरिष्ठजनों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने परिवार इकाई को भी मजबूत करने के बारे में अपने विचार रखे तथा समाज के आंतरिक शक्तियों व संस्कार को भी जागृत करना होगा तभी हम इसमें समाज में आई बुराइयों का समाधान कर सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में श्री आरसी शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर आनंद भवन में श्री विभाष उपाध्याय उपाध्यक्ष म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।