महाकाल मंदिर प्रवेश व्यवस्था, गेट न.13 होगा बंद सभी विशिष्ट अतिथिगण करेंगे गेट न. 05 से प्रवेश

उज्जैन , श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्री पर्व सम्पन्न होने के पश्चात विस्तारीकरण कार्य मे तेजी के चलते जन सामान्य की सुरक्षा हेतु गेट न.13 बंद किया जा रहा है,
मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने बताया की शेष समयबद्ध क्रम में प्रवचन हाल के समीप किये जा रहे निर्माण कार्य के चलते गेट न.13 से प्रवेश पूर्णतः निषिद्घ होकर विशिष्ट अतिथि गण पूर्व की तरह गेट न. 05 से प्रवेश करेंगे. इस क्रम में यह उल्लेखनीय है कि सत्कार कार्यालय से आने वाले व अन्य अतिथि परंपरा अनुरूप वस्त्र धारण कर सर्किट हाउस, विश्राम भवन आदि से ही धोती, शोला आदि वस्त्र में तैयार होकर आवेंगे व सीधे VIP गेट न. 05 से पूजन हेतु आवश्य्क अनुमति के साथ प्रवेश करेंगे!