सोसायटी फॉर प्रेस क्लब का दो दिवसीय मालवा पत्रकारिता उत्सव 12-13 मार्च को

उज्जैन। सोसायटी फॉर प्रेस क्लब द्वारा 12-13 मार्च को मालवा पत्रकारिता उत्सव आयोजित किया जाएगा, आयोजन के तहत देश के ख्यातनाम वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ठ राजनेता व करीब 100 से अधिक पत्रकार उपस्थित रहेंगे।
सोसायटी फॉर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा ने बताया कि मालवा में पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मालवा पत्रकारिता उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कालिदास अकादमी, कोठी रोड पर आयोजित किए जाने वाले उत्सव में 12 मार्च को दोपहर 2 से 5 बजे तक पत्रकारिता का नया दौर मीडिया की लक्ष्मण रेखा विषय पर चिंतन होगा। तत्पश्चात पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों का सम्मान किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक पारस जैन, विधायक महेश परमार होंगे। अतिथि वक्ता के रूप में प्रदेश टुडे मीडिया के चेयरमैन हृदयेश दीक्षित, हरिभूमि रायपुर के प्रधान सम्पादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक, राजेश बादल होंगे। 13 मार्च को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक पत्रकारिता का नया दौर टूटता भरोसा, बढ़ता गुस्सा विषय पर चिंतन होगा। इसके पश्चात मीडिया क्षेत्र की राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों को मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, पूर्व राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन शर्मा, सहारा समय नई दिल्ली के एडिटर इन चीफ सीईओ उपेन्द्र राय होंगे। अतिथि वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद, रामशरण जोशी, सांध्य दैनिक अग्निबाण इंदौर के राजेश चेलावत उपस्थित रहेंगे।
आयोजन की खास बातें
सोसायटी फॉर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्य पर 48 घंटे का आयोजन है। इसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के 100 से ज्यादा पत्रकारों की मौजूदगी रहेगी। देश के जाने-माने और प्रतिष्ठित मीडियाकर्मियों का सम्मान समारोह होगा। मीडिया के ज्वलंत मुद्दों पर केन्द्रित संवाद के 2 अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे। प्रिंट मीडिया, फोटोग्राफी व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का स्पर्धा का भी आयोजन होगा। स्पर्धा में आई प्रविष्टियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पत्रकारिता का नया दौर पर केन्द्रित स्मारिका का प्रकाशन होगा। स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों के प्रकाशकों का सम्मान भी किया जाएगा।