अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद्, राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया 11 से उज्जैन प्रवास पर

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद्, राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया 11 से उज्जैन प्रवास पर
उज्जैन। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् मालवा प्रांत सह संगठन मंत्री संजय यादव ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया मालवा प्रांत के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। 11 मार्च उज्जैन आगमन होगा। बाबा महाकाल दर्शन करने के बाद परम् पूज्य श्री संत आश्रम जाकर आशीर्वाद लेने जाएंगे। राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यालय गायत्री मंदिर साधना केंद्र मुल्लापुरा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उज्जैन में दोपहर भोजन के बाद में बड़नगर इन्द्रप्रस्थ गार्डन में बैठक को सम्बोधित करेंगे। डॉ. तोगड़िया जी के आगमन को लेकर कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। प्रवीण भाई तोगड़िया 11 मार्च शुक्रवार को 12 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। 4.30 बजे डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया बड़नगर कार्यक्रम में रहेंगे। उसके बाद अमला फोर्ट में स्वागत सम्मान समारोह कार्यकर्ता के साथ में सहभोज करेंगे और रात्रि विश्राम भी बड़नगर में रहेगा। उक्त जानकारी नंदकिशोर पाटीदार ने दी।