उज्जैन: निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता द्वारा सोमवार को ग्राण्ड होटल पर स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु नियुक्त झोन नोडलों एवं वार्ड नोडलों से शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि –
ऽ शौचालयों में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु व्हीलचेयर की व्यवस्था पर्याप्त रूप से रहे,
ऽ सुलभ शौचालयों की चेक लिस्ट अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई जाएं,
ऽ ओडीएफ प्लस प्लस हेतु खुले में शौच एवं पेशाब के स्थलों को चिन्हित कर उक्त स्थलों को समाप्त करवया जाएं,
ऽ वार्ड नोडल अपने वार्ड अंतर्गत वार्ड वासियों से गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक करने हेतु निरंतर जन जागरूकता का कार्य करें,
ऽ कही भी जीवीपी पॉइंट ना बने साथ ही ऐसे स्थान जहां जीवीपी पांइट बन रहे हैं उन्हे समाप्त करवाया जाएं।