गुड़ी पड़वा पर होगा नगर गौरव दिवस का आयोजन अपर आयुक्त ने तैयारी हेतु की बैठक आयोजित

उज्जैन: 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा के अवसर पर शासन निर्देशानुसार स्थानीय नगर गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां नगर निगम द्वारा की जाएगी, इस हेतु अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक द्वारा नगर गौरव दिवस हेतु गठित समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें विचार विमर्श किया गया कि गौरव दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न मार्गो से होते हुए साइकिल रैली निकाली जाएगी, नगर के गौरव पर विस्तृत व्याख्यान हेतु इतिहासकारों का उद्बोधन एवं सम्मान किया जाएगा साथ ही गौरव दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण भी किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त श्रीमती नीता जैन, अधीक्षण यंत्री श्री जी.के कठिल, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन, उद्यान प्रभारी श्रीमती विधुरानी कौरव एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।