उज्जैन-संस्था नित्य नैवेद्यम पारमार्थिक न्यास के समन्वय से श्रीमती प्रीति चैहान अधीक्षक भू अभिलेख, उज्जैन के छाया चित्रो की प्रदर्शनी के तृतीय दिवस कालिदास संस्कृत अकादमी मे समापन के अवसर पर छायाचित्रो मे प्रकृति के विभिन्न रंगो एवं वाइल्ड लाइफ को कैमरे मे कैद कर नियोजित छायाचित्रो को प्रर्दशनी को प्रदर्शित के रूप मे प्रदर्शित कर श्रीमती प्रीति चैहान द्वारा समाजिक संस्था नित्य नैवेधम को समर्पित कार्य के प्रति आॅल इंडिया फाटोग्राफर फाउंडेशन मध्यप्रदेश इकाई उज्जैन के प्रदेशअध्यक्ष आदेश पांचाल प्रदेशप्रभारी विजय आहुजा,प्रदेश सचिव मृत्युजंयसिंह हाड़ा शकील गुटटी,विनोदचैरसिया,राजु केशवानी,दीपक कैलवा,दिनेश परमार आदि छायाकारों द्वारा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया साथ ही उद्योगपति आनंद बागड़,प्रकाश चित्तौड़ा,अक्षय आमेरिया राजीव पाहवा ने प्रकृति के सजृन छायाचित्रो का अवलोकर कर सराहना की गई। इस अवसर पर संस्था नित्य नैवेद्यम के अध्यक्ष श्री अभिलाष जैन, सुदीप घाटपाण्डे, समीर किल्लेदार, उमेश शर्मा, विशाल नीमा, हेमंत काकाणी, राकेश जैन, शरद जैन, प्रखर जसोरिया आदि उपस्थित थे।